Sunday, May 4, 2025

उत्तराखंड: निकाय चुनाव की मतगणना कल, सभी तैयारियां पूरी

देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दे दिया गया है और सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मचारियों को भी ब्रीफ किया गया है।

मतगणना के लिए 54 केंद्रों में 986 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से मतगणना की निगरानी होगी। राजधानी देहरादून के 6 केंद्रों में 189 टेबल पर मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए 6,366 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में 5405 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72, नगर पालिका अध्यक्ष पद के 89 व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 उम्मीदवार रहे।

[irp cats=”24”]

नैनीताल जिले में 3 मतदान केंद्रों में 97 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। वहीं हल्द्वानी के एमबी कॉलेज में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की 56 टेबलों पर, नगर पालिका कालाढूंगी और नगर पंचायत लालकुआं की 4-4 और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नगर पालिका परिषद रामनगर की गणना 14 टेबलों पर की जाएगी।

टिहरी जिले में स्थानीय निकायों के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर दी गई है। टिहरी जिले के 10 स्थानीय निकायों की मतगणना के लिए 69 टेबिल लगाई गई हैं।

रुद्रप्रयाग जिले में पांच निकाय की मतगणना के लिए लगाई गई 26 टेबल, 132 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि पांचों नगर निकाय के मतगणना स्थलों पर लगभग 350 अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गई है। प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंटो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय