Friday, January 10, 2025

शामली: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसान पंजीकरण शुरू

शामली। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार द्वारा शामली द्वारा समस्त किसान भाईयो को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद शामली सीजन रबी 2024-25 में जनपद में अधिसूचित फसल गेहॅू एवं सरसों है।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

गेहॅू की प्रीमियम धनराशि 1471.50 रुपये प्रति है० तथा इसकी बीमित राशि 98100 रुपये प्रति है० एवमं सरसों की प्रीमियम धनराशि 1384.50 रूपये प्रति है0 तथा इसकी बीमित राशि 92200 रूपये प्रति है0, जो किसान भाई बीमा कराना चाहते है वह सम्बन्धित बैंक शाखा एवं जनसेवा केन्द्र के माध्यम से 01 नवम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करा ले।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

जिन ऋणी किसान भाईयो को फसल बीमा का लाभ लेना है तो उनको अपने के०सी०सी० में अपनी फसल बैंक में जाकर अनिवार्य रुप से 24 दिसम्बर, 2024 तक दर्ज करा ले। विगत वर्ष (2023-24) सीजन रबी में कुल फसल बीमा एप्लीकेशन की संख्या 733 थी जिसमें लाभान्वित कृषकों की संख्या 37 धनराशि 1,26,000 रू0 से लाभान्वित हुए है।

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

गैर ऋणी किसान सी०एस०सी०, ऐजेण्ट व बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in  या क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से स्वयं बीमा कर/करा सकते है। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 है। अतः सभी किसान भाईयो से निवेदन है कि अधिक से अधिक भाग ले जिससे किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे आंधी, तूफान, ओलावृष्टि के कारण तैयार फसल किसानों की नष्ट हो जाती है तो इस सन्दर्भ में उन किसानों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त होता है।

किसान भाइयों अधिक जानकारी के लिए कम्पनी के टोल फ्री नं0 14447 या बीमा कम्पनी के कर्मचारियों के निम्न यथा जनपद स्तर अभिषेक सिंह जिला समन्वयक 8929336153, तहसील शामली, कैराना-राममनोरथ 7408494194, तहसील ऊन- दीपक 7906729070 मो०नं० पर सम्पर्क कर सकते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!