Friday, January 10, 2025

शामली में आयोजित होगा युवा उत्सव-2024

शामली। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, शामली विशाल कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० विभाग, शामली एवं नेहरू युवा केन्द्र शामली के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिसंबर को युवा उत्सव-2024 वित्तीय वर्षः 2024-25 का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, शामली में आयोजित कराया जायेगा। युवा उत्सव के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और उ०प्र० सरकार द्वारा निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन के समय होने वाले अव्यवों/कार्यक्रमों का विवरण निम्नवत है।

 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

01- Component- Activity- THEMATIC- Thematic Competitions, 2- CULTURE- Group Folk Dance, Group Folk Song, Solo Folk Dance, Solo Folk Song, 3- LIFE SKILL – Poetry, Story Writing, Painting, 4-Yuvakrati – Handicardt, Textile,  Agro Products,
02- सांइस मेला (एकल), सांइस मेला (समूह), यंग राइटर्स कॉन्टैस्ट, यंग आर्टिस्ट कॉन्टैस्ट, फोटोग्राफी कॉन्टैस्ट एवं वर्कशॉप, डिक्लेमेशन, जिस्ट्रक्ट कल्चरल फेस्ट (समूह)।, 03-यंग राइटर्स कॉन्टैस्ट काहानी लेखन एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, फोटोग्राफी कॉन्टैस्ट एवं वर्कशॉप, डिक्लेमेशन, डिस्ट्रक्ट कल्चरल फेस्ट (समूह)-लोकनृत्य (समूह) प्रतियोगिता का आयोजन, फोटोग्राफी कॉन्टैक्ट एवं वर्कशॉप।

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

04-लोकगीत (समूह), लोकगीत (एकल), लोकनृत्य (एकल)। उक्त समस्त प्रतियोगिताएं युवा कल्याण विभाग, शामली एवं नेहरू युवा केन्द्र, शामली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित करायी जायेगी। उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, शामली से उपरोक्तानुसार सन्दर्भित युवा उत्सव हेतु प्रतियोगिताओं के लिये निर्णायकों सहित जनपद की शैक्षिणक संस्थाओं को तद्दिनांकित प्रातः 09ः00 बजे आयोजन स्थल पर प्रतिभाग किये जाने हेतु समय से निर्देशित करने की अपेक्षा की गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!