नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार देररात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की 25 गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार, फिलहाल कूलिंग की जा रही है।
दमकल विभाग ने शुरुआत में चार गाड़ियां भेजी। मगर आग की भयावहता को देखते हुए एक-एक कर कुल 25 गाड़ी भेजी गईं। आग किस कारण लगी, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त फैक्टरी में लोग मौजूद नहीं थे। दमकल विभाग के अनुसार, आग बेसमेंट से शुरू हुई और तीसरी मंजिल तक जा पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।