कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में बर्रा बाईपास पर खड़ी एक सीएनजी बस में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और चालक व खलासी किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने में कामयाबी पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी हुई खत्म, सोमवार से ज़िले में खुलेंगे सभी स्कूल
[irp cats=”24”]
पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि रविवार भोर में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बर्रा बाईपास पर खड़ी एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। यह सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम को मिली तो फायर स्टेशन फजलगंज की टीम तत्काल एक दमकल लेकर पहुंची और अथक प्रयास करके आग पर काबू पाने में कामयाब हो गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।