Monday, March 10, 2025

संभल की जामा मस्जिद मामले में बरेली के मौलाना ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

बरेली। संभल की जामा मस्जिद पर चल रहे विवाद और हिंसा के बीच बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है।

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी हुई खत्म, सोमवार से ज़िले में खुलेंगे सभी स्कूल

उन्होंने कहा कि कोई भी मुद्दा हिंसा से नहीं सुलझता। इस्लाम हमेशा शांति और संयम का संदेश देता है। मौलाना ने कहा संभल की जामा मस्जिद एक ऐतिहासिक मस्जिद है, इसे कानूनी लड़ाई के जरिए बचाया जाएगा। तोड़फोड़ या पथराव करने से हालात बिगड़ेंगे। मुसलमानों को पैगंबर इस्लाम की शिक्षा पर चलते हुए संयम दिखाना चाहिए। सभी पक्षों से शांति और कानून का पालन करने की अपील की।

मीरापुर में AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा को चुनाव में हार कर भी आया मजा, रैली में बसें भी बीजेपी ने भेजी थी !

मौलाना रज़वी ने विश्वास जताया कि अदालत में मजबूती से केस लड़ा जाएगा और न्याय की जीत होगी। यह मसला भावनाओं का नहीं बल्कि कानूनी है। हम अपनी दलीलें और साक्ष्य कोर्ट में पेश करेंगे। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करें। पत्थरबाजी और हिंसा से केवल नुकसान होगा। बरेली से जारी इस अपील के बाद उम्मीद की जा रही है कि संभल समेत पूरे क्षेत्र में हालात धीरे-धीरे सामान्य होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय