मोरना। क्षेत्र के भोपा गांव के तीन युवकों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए मीरापुर विधानसभा की विधायक मिथलेश पाल से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बिना किसी ठोस सबूत के हिरासत में लिया और अमानवीय यातनाएं दीं।
मुजफ्फरनगर में बिजली बकायेदारों पर कसा शिकंजा, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख की वसूली
मनीष कुमार, मोनू कुमार और आशिफ ने विधायक को बताया कि तीन फरवरी की रात पुलिस ने उन्हें घर से उठा लिया और थाने ले जाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। आरोप है कि पुलिस ने उन पर जबरन डकैती स्वीकार करने का दबाव बनाया और इलेक्ट्रिक शॉक तक दिए। इस घटना से आक्रोशित विधायक ने थाना प्रभारी को तलब किया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई।
विधायक ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं, पीड़ितों ने थाना प्रभारी और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।