इंदौर। इंदौर में पलासिया चौराहे पर स्थित सांघी मोटर्स के कार वर्कशॉप में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़िया मंगलवार सुबह तक आग पर काबू पाने में लगी रही। मंगलवार सुबह तक यहां से धुआं निकल रहा है।
फायर ब्रिगेड एसआई सुशील दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर फायर कंट्रोल को सूचना मिली थी कि सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में धुआं उठ रहा है। जब मौके पर पहुंचे तो आग विकराल हो चुकी थी। अंदर कई गाड़ियां, कबाड़ और ऑइल -पेट्रोल होने के चलते आग बेकाबू हो गई। देर रात पहले यहां दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई थी। लेकिन आग की स्थिति देखते हुए दो और गाड़ियां तैनात की गई।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह तक आग सुलगती रही। आग में कई कारें जल गईं। यहां कई लोग अपने वाहन सुधरने के लिए छोड़ गए थे। जो जलकर खाक हो गए हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी यह साफ नहीं हो पाया है।