मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली खास रोड पर हिन्दुस्तान पेट्रोलयम के गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते देर रात डेढ़ बजे के आसपास भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में गैस गोदाम में रखे सिलेंडरों तक पहुंच गई। गैस गोदाम में आग लगने पर ऊपर कमरे में रहीं दो महिलाओं ने कूदकर जान बचाईं। कूदने के दौरान दोनों घायल हो गईं और उनको चोंटे आईं हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावलीखास रोड पर नीलकंड कॉलेज के पास सूरजकुंड निवासी नवीन अग्रवाल का एचपी गैस गोदाम है। इमरान दौराला निवासी गोदाम का इंचार्ज है। इमरान ने जानकारी दी कि वह अपनी पत्नी रुखसार व सलहज रेशमा और बच्चों के साथ गोदाम में ऊपर बने कमरों में रहता है।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
एलपीजी गोदाम में घरेलू सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉमर्शियल सिलेंडर रखे थे। रात करीब 1.30 बजे के आसपास अचानक से गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी जनकारी उन्होंने डायल 112 पर दी। इसके बाद मालिक को गोदाम में आग लगने की जानकारी दी।