मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में रंगोली मंडप के पास पउप्र संयुक्त व्यापार मंडल के सचिव मुन्नालाल गुप्ता की दुकान के ताले काटकर दो बदमाश ने लाखों का सामान चोरी कर ले गए। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। व्यापारी नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए घटना के जल्द खुलासे की मांग की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
गढ़ रोड पर रंगोली मंडप के पास मुन्नालाल गुप्ता की माधव एंटरप्राइजेज के नाम से वॉल पुट्टी की थोक की दुकान है। सुबह करीब सात बजे दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने उनकी दुकान के शटर के ताले कटे हुए देख फोन किया। मुन्नालाल गुप्ता ने मौके पर पहुंचे तो दुकान और बराबर में स्थित दुकान से काफी सामान गुम था। मुन्नालाल गुप्ता के मुताबिक बदमाश गोदाम में खड़ी ई-रिक्शा, तीन चार्जर, बैटरी-इन्वर्टर, एडहेशिव की 10 बाल्टी, वाशर की एक बोरी समेत काफी सामान चोरी कर ले गए।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेशध्यक्ष पंडित आशु शर्मा और व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विजय राठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया। घटना का जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।