मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों द्वारा भव्य ट्रैक्टर परेड निकाली गई। इस परेड का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किया गया।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर इस परेड का आयोजन 10 अलग-अलग जगहों पर किया गया। बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर इस परेड में शामिल हुए।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
परेड के दौरान किसानों ने अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन किया और सरकार से कृषि क्षेत्र में सुधार और अपनी मांगों को लेकर ध्यान देने की अपील की। परेड में शामिल किसानों ने गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए अपने अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूकता का संदेश दिया
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया। टिकैत ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने परिवार सहित प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 11 दिन तक रहना चाहिए और कल्पवास करना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर अखिलेश यादव महाकुंभ में नहीं गए, तो सरकार के लोग कहेंगे कि ये कुंभ विरोधी हैं। यहां तक कि 2027 तक इन्हें कुंभ विरोधी कहा जाने लगेगा।”
टिकैत ने समाजवादी पार्टी को सलाह दी कि उन्हें महाकुंभ में पूरी श्रद्धा के साथ 11 दिन तक रहना चाहिए और जब तक कुंभ समाप्त न हो जाए, वहां से नहीं जाना चाहिए।
टिकैत ने कहा कि राजनीतिक दलों को जनता की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और ऐसे आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।