Friday, April 11, 2025

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश- सोमेंद्र तोमर

मेरठ। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमें संविधान के सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है तथा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर आगे बढ रहा है।

 

 

 

आज यहां पुलिस लाईन मेरठ में गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डा0 सोमेन्द्र तोमर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आर्थिक व सामरिक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ रहा है। हम अधिकारों के साथ-साथ इस देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। हम सेवा ही संकल्प के साथ आगे बढे। राज्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई।

 

 

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी। राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी विपिन ताडा द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  देश के स्टार्टअप की चीन, अमेरिका से तुलना करना स्मार्ट रणनीति: अमन गुप्ता

कार्यक्रम में सांसद लोकसभा अरूण गोविल, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एडीजी धु्रवकांत ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय