Sunday, April 13, 2025

नोएडा में 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी एनडीए/एनए और सीडीएस (I) 2025 की परीक्षाएं

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न 7 केन्द्रों पर आगामी 13 अप्रैल को एनडीए/एनए और सीडीएस परीक्षाएं (I) 2025 की परीक्षाएं होगी। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की मंशा के अनुरूप आयोजित होने वाली परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक हुई।
बता दें कि देश भर के परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए/एनए और सीडीएस परीक्षाएं (I) 2025 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएंगी। एनडीए परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा है, जबकि सीडीएस परीक्षा संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा है।
https://royalbulletin.in/villagers-jammed-to-file-a-murder-report-in-old-age/322021
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की मंशा के अनुरूप आयोजित होने वाली परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक हुई।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व संघ लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का अहम योगदान होता है। इसीलिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
https://royalbulletin.in/controversy-over-cutting-connection-due-to-the-outstanding-bill-of-sso-inside-the-power-house/322017
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाए, कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए, ताकि संघ लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 13 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराया जा सके।
https://royalbulletin.in/36-mobile-stealing-chowkidar-nab-recovered-23-mobiles-recovered-from-girls-college-in-muzaffarnagar/321971
बैठक में शामिल संघ लोक सेवा आयोग के इंस्पेक्टिव ऑफिसर अनीश भारद्वाज ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापकों को मानकों के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने की विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि एनडीए/एनए जनपद में तीन परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में तथा सीडीएस परीक्षाएं (I) चार केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें :  'गूगल' 20 भारतीय स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह तैयार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय