Sunday, April 13, 2025

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 8 नए उत्पादों को मिला GI टैग, स्थानीय कारीगरों को मिलेगा लाभ

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पारंपरिक और विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 8 नए उत्पादों को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग प्रदान किए जाने की जानकारी दी है। इस कदम से इन क्षेत्रों के कारीगरों और हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा

“देश की सांस्कृतिक और शिल्प धरोहर को नई पहचान मिल रही है। आज 8 और उत्पादों को GI टैग मिला है। इससे न केवल इन उत्पादों की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों की आजीविका में भी सुधार होगा।”

मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद

GI टैग क्या है?
GI टैग किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में उत्पन्न या निर्मित उत्पादों को विशिष्ट पहचान देता है। इससे इन उत्पादों की नकल रोकने में मदद मिलती है और इन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रमोट करना आसान हो जाता है।
GI टैग प्राप्त करने वाले नए 8 उत्पादों में तेलंगाना की पोचारम सिल्क साड़ी, पश्चिम बंगाल का मशहूर नकाशी पंखा, राजस्थान का भीलवाड़ा हैंडलूम टेक्सटाइल, उत्तराखंड की बगेश्वरी राजमा, तमिलनाडु का नागपट्टिनम ब्रॉन्ज क्राफ्ट, महाराष्ट्र का कोल्हापुर टेराकोटा, मणिपुर का काबुई अदरक, ओडिशा का गजपति आम शामिल हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

 

 

 

इन उत्पादों को मिलेगा फायदा:
इन 8 उत्पादों को GI टैग मिलने से उनके उत्पादन में लगे छोटे कारीगरों, किसानों और शिल्पियों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही, स्थानीय पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी।
सरकार का उद्देश्य:
सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत पारंपरिक कारीगरी और कृषि उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने के लिए GI टैग को एक महत्वपूर्ण साधन मानती है।
यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय