मेरठ। मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपी नईम उर्फ जमील को पुलिस ने 24/25 जनवरी की रात्रि में थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया। जिलाधिकारी ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट से जांच कर 30 दिन में जांच आख्या मांगी गई है।
सड़क, रेल, बंदरगाह, डिजिटल ढांचागत व्यवस्था में भारत वैश्विक शक्ति : मुर्मु
जिला मजिस्ट्रेट डा0 वी0के0 सिंह ने आज बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के पत्र के अंतर्गत 24/25 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना लिसाडी गेट में पुलिस मुठभेड की घटना, जिसमें 50 हजार के इनामी वांछित अपराधी नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूं नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, संबंधी घटनाक्रम की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु मजिस्ट्रेट नामित करने का अनुरोध किया गया है।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
जिलाधिकारी के अनुसार जनपद मेरठ के थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूं नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। नगर मजिस्ट्रेट उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
बता दें कि लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में सौतेले भाई और उसके परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाले हत्यारोपी नईम को पुलिस ने शनिवार अलसुबह मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी नईम और उसके बेटे सलमान दोनों की पुलिस को तलाश थी। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सलमान को भी पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलमान पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।