Wednesday, April 23, 2025

मेरठ में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई प्रभातफेरी, जिलाधिकारी किया ध्वजारोहण

मेरठ। जनपद में आज गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने कैम्प कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।

 

जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक

[irp cats=”24”]

 

प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहरण करते हुये गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। कलेक्ट्रेट में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो जहां है वह अपने कर्तव्य का पालन करें, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियो में बढ-चढकर हिस्सा लें।

 

 

मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप

उन्होने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति ध्यान दें और जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से निवर्हन करें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलरा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय