कानपुर। चकेरी पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गैंग का खुलासा करते हुए रविवार को पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने 17,500 रुपये नगद और बैटरी चलित स्कूटी एवं पांच बोरियों में पैक पीतल के बर्तन बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर देहात के रामपुर थाना क्षेत्र के रमऊ गांव निवासी इरशाद, लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगागंज सलीमपुर निवासी अजीम, फतेहपुर जनपद के किशुनपुर निवासी जावेद, सुल्तानपुर जनपद के लम्बुवा निवासी शफीक और फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़े गांव मछरिया निवासी रमजान है।
डीसीपी ने बताया कि, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चकेरी थाने के निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय चोरी की वारदातों पर काबू पाने के लिए संदिग्धों की तलाश कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई तो अपनी टीम के साथ संदिग्धों की तलाश तेज कर दी और सभी पकड़े गए। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ इससे पूर्व भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।