Wednesday, April 16, 2025

मेरठ में गंगा में हाईटेंशन विद्युत लाइन गिरने से पांच गांवों की बिजली हुई गुल

मेरठ। हस्तिनापुर में गंगा में कटान जारी है। गंगा के किनारे बसे गांवों में गंगा के कटान से खतरा मंडरा रहा है। सुबह गांव के गंगा कटान से बिजली की हाईटेंशन लाइन का खंभा गिर गया। जिससे हाईटेंशन लाइन गंगा में टूटकर गिर गई।

 

हाईटेंशन लाइन के गंगा में गिरने से आसपास के गांवों की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को टूटी हाईटेंशन लाइन से दूर रहने को कहा गया।

 

बरसात के मौसम में गंगा नदी खादर क्षेत्र के लोगों के लिए तबाही लेकर आती है। गनीमत रही कि इस बार बारिश कम हुई और गंगा में बाढ़ नहीं आई। लेकिन कटान ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि गंगा में समा गई।

 

बस्तौरा गांव में गंगा के किनारे कटान से हाईटेंशन लाइन का खंभा गंगा में समा गया। इससे पांच गांवों में बस्तौरा नारंग, पहाड़पुर, मखदूमपुर, किशोरपुर, मामेपुर आदि गांवों को सप्लाई देने वाली लाइन का एक खंभा गंगा में समा गया।

यह भी पढ़ें :  पुरानी पेंशन, मेरठ में राज्यकरण और स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों का ऐलान - नहीं मानी मांगें तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय