मेरठ। हस्तिनापुर में गंगा में कटान जारी है। गंगा के किनारे बसे गांवों में गंगा के कटान से खतरा मंडरा रहा है। सुबह गांव के गंगा कटान से बिजली की हाईटेंशन लाइन का खंभा गिर गया। जिससे हाईटेंशन लाइन गंगा में टूटकर गिर गई।
हाईटेंशन लाइन के गंगा में गिरने से आसपास के गांवों की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को टूटी हाईटेंशन लाइन से दूर रहने को कहा गया।
बरसात के मौसम में गंगा नदी खादर क्षेत्र के लोगों के लिए तबाही लेकर आती है। गनीमत रही कि इस बार बारिश कम हुई और गंगा में बाढ़ नहीं आई। लेकिन कटान ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि गंगा में समा गई।
बस्तौरा गांव में गंगा के किनारे कटान से हाईटेंशन लाइन का खंभा गंगा में समा गया। इससे पांच गांवों में बस्तौरा नारंग, पहाड़पुर, मखदूमपुर, किशोरपुर, मामेपुर आदि गांवों को सप्लाई देने वाली लाइन का एक खंभा गंगा में समा गया।