Sunday, September 8, 2024

CM योगी के निर्देशों का पालन करते हुए मुजफ्फरनगर में वांछित चल रहे रेप आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़की की मां बोली- ऐसे आरोपी को फांसी की सजा हो

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक बयान दिया है। उसी के चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड पर है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटना व उसके अपहरण के मामले में पुलिस ने रेपिस्ट को गोली मारकर किया घायल। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा 2 जिंदा कारतूस सहित 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। वही जब पुलिस ने आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला तो आरोपी पर जुआ,जानलेवा हमला, व गोकशी,आर्म्स एक्ट सहित अपहरण व बलात्कार के तकरीबन 9 मुकदमे जनपद व अन्य जनपद में दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही जब इसकी सूचना पीड़ित नाबालिग लड़की की मां को पता लगी तो वह देर रात्रि शहर कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के न्याजुपुरा रोड का है। जहां पर शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। वहीं पुलिस ने बाइक पर सवार को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने जब बाइक सवार युवक की घेराबन्दी की तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाश नावेद पुत्र चरण सरफराज निवासी गांव रूड़काली थाना भोपा का अपराधिक इतिहास जाना तो बदमाश भोपा थाना से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। वही मुजफ्फरनगर कोतवाली कोतवाली से शातिर बदमाश पर नाबालिक के साथ बलात्कार व अपहरण की घटना में वांछित चल रहा था पुलिस ने शातिर बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा दो कारतूस सहित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी अभियुक्त पर जनपद में जुआ,जानलेवा हमला, गोकशी,व अपहरण व रेप के लगभग 9 मुकदमे जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज, पुलिस ने अभियुक्त को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया वही जब इसकी सूचना नाबालिक पीड़िता की मां को पता लगा तो वह शहर कोतवाली में पहुंचकर मुजफ्फरनगर पुलिस व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राम आशीष यादव ने बताया है कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा न्याजुपुरा रोड पर चेकिंग अभियान चला रखा था। पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली मारकर घायल किया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा तो कारतूस सहित 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है अभियुक्त पर जनपद में अन्य जुआ,गोकशी,जानलेवा हमला आर्म्स एक्ट,पोस्को एक्ट के लगभग 9 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घर बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना नाबालिक लड़की की मां को पता लगा तो वह देर रात्रि शहर कोतवाली में पहुंचकर शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आरोपी को तो फांसी की सजा होनी चाहिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय