मेरठ। मंगलवार की रात मेरठ कैंट आरवीसी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए कैद हुए। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया।
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि आरवीसी सेंटर की ओर से तेंदुए के दिखाई दिए जाने की सूचना दी गयी, जिसके बाद तीन टीम का गठन कर क्षेत्र में करीब तीन किमी क्षेत्र तक सर्च अभियान चलाया गया।
बुधवार को भी अभियान जारी रहा, लेकिन अभियान के दौरान तेंदुए से संबंधित कोई निशान नही मिले। एहतियात के तौर पर टीम लगी हुई है लोगों से भी टीम का साथ देने की अपील की गई है। अगर किसी को किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो वह वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे।