मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशानिर्देशन में सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर एडोलसेंट हेल्थ डे का आयोजन किया गया जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खालापार पर मनाए जा रहे एडोलसेंट हेल्थ डे का उद्घाटन डा दिव्या वर्मा और अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार द्वारा किया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि किशोर किशोरी दिवस प्रत्येक माह की 8 तारीख को सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाया जाएगा, जिसमें 12 से 19 साल के किशोर किशोरी का वजन हिमोग्लोबिन टेस्ट,स्वास्थ सम्बन्धित परामर्श और काउंसलिंग की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान 16 किशोर व 37 किशोरियों की जांच की गई व उनको ए.एच.डी टूल्स में खेल के माध्यम से सुरक्षित व्यवहार अपनाये जाने पर भी बात की गई।
इस दौरान जिला अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, एमओ डा सन्नवर, डॉ. रमन कुमार, पी.एस.आई इण्डिया के टी.सी.आई नेस्ट जेन कार्यक्रम से शोभित सक्सेना, स्टाफ नर्स वैशाली, प्रमिला, गीता, फार्मासिस्ट संदीप और तरुण और आशा भी उपस्थिति रहे।