नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कई मुद्दों पर टिप्पणी की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियों को प्रवाहित करने के दौरान कांग्रेस के किसी नेता के उपस्थित नहीं होने पर भाजपा के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने इसे एक तरह से भटकाने की साजिश करार दिया।
इसके अलावा, भाजपा द्वारा राहुल गांधी को “नॉन सीरियस” नेता कहने और उनके विदेश दौरे को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। तारिक अनवर ने कहा कि यह मुद्दा कांग्रेस को अपमानित करने और भटकाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जब मनमोहन सिंह को सम्मान देने की बात आई थी, उनके स्मारक के लिए जमीन देने की बात आई थी, तो भाजपा ने इसे टाल दिया और एक तरह से उनका अपमान किया। वह व्यक्ति जिसने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की, उसे भुला दिया गया। अब ये लोग इधर-उधर की बातें कर रहे हैं, जिनमें कोई तथ्य और सच्चाई नहीं है।
भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी को “नॉन सीरियस” नेता कहे जाने और उनके विदेश दौरे को पहले से प्रस्तावित बताने पर तारिक अनवर ने कहा कि राहुल गांधी को जो भी जिम्मेदारी निभानी थी, वह पूरी की और उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति हर तरह की श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मामले में कुछ भी गलत नहीं था। भाजपा नेता अमित मालवीय का बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के केरल से चुनाव लड़ने की बात की थी।
तारिक अनवर ने कहा कि यह बयान देश की जनता को गुमराह करने वाला और गलत है। उन्होंने कहा कि यह लोग पूरे राज्य को आतंकवादी समर्थक कह रहे हैं। यह एक प्रकार से देशद्रोह की बातें हैं, जो पाकिस्तानी एजेंडा के तहत हो रही हैं। यह बयान बचकाना और अपमानजनक है। इन लोगों को यह समझना चाहिए कि हर भारतीय नागरिक का अधिकार है कि वह किसी भी राज्य से चुनाव लड़ सकता है और यह आरोप केवल राजनीतिक फायदे के लिए लगाए जा रहे हैं।