Monday, April 28, 2025

मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने DGP से की सीओ अनुज चौधरी को हटाने की मांग, अमन और शांति के लिए हटना जरूरी

मुजफ़्फरनगर। संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के द्वारा हाल ही में जुमे की नमाज और होली को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी से हटाने की मांग की है।

भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा है कि संभल में शांति बहाल करने के लिए अनुज चौधरी का हटाना जरूरी है, क्योंकि वह समाज को तोडऩे वाले बयान दे रहे हैं, जबकि पुलिस अधिकारी का काम कानून और शांति व्यवस्था बहाल करना होता है। उन्होंने बताया कि संभल सीओ की दंगे में और दंगे के बाद से जिस तरह की एक्टिविटी है, वो संभल के हालत सुधारने में अच्छा रोल अदा नहीं कर रहे। संभल के बहुत नाजुक हालात हैं। रमजान के मुकद्दस महीने में मुसलसल काबिल एतराज उनकी एक्टिविटीज है।

कुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला ‘योगी’ का हीरो ‘नाविक’ निकला ‘माफिया’,अतीक का था साथी, महाकवि निराला के पोते की भी की थी हत्या !

उन्होंने  डीजीपी से मांग की है कि वह संभल सीओ अनुज चौधरी का सर्किल बदल दे। कम से कम संभल में अमन और शांति के लिए जरूरी है कि संभल में सीओ अनुज चौधरी को हटा दिया जाए। ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि हम इस मसले पर जल्द ही लखनऊ जाकर डीजीपी से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि संभल में अमन बहाल करने के लिए सीओ का हटना बहुत जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरीके से वह पार्टी बनकर काम कर रहे हैं। इसकी वजह से उनका हटाना जरूरी है। समाज में नफरत फैलाने समाज को बांटने की बात करना यह पुलिस विभाग में अच्छी बात नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय