उत्तराखंड। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर धर्मेंद्र कश्यप की हत्या का मामला संवेदनशील है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपित सत्यवीर को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि मृतक की मां का प्रेमी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सत्यवीर और धर्मेन्द्र क़ी माँ के अवैध सम्बन्ध क़ी जानकारी धर्मेन्द्र को हो गई थी। कही किशोर इस बात को परिवार को ना बता दे.. इसी डर में सत्यवीर ने धर्मेंद्र को बहाने से जंगल ले जाकर मार दिया। क़ातिल सत्यवीर निवासी मीरगंज बरेली को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बृहस्पतिवार को स्टील फैक्ट्री के जंगल में करीब 150 मीटर अंदर पुलिस को एक 15 वर्षीय किशोर का शव मिला था। शिनाख्त पुलिस ने शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में किशोर की गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। उधर किशोर के पिता ने भी पुलिस को हत्या की तहरीर दी थी