जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के आठवें दिन शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी व इंटरमीडिएट का कम्प्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान और कृषि अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र था। इसमें तीन हजार 607 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी विषय में तीन हजार 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 35 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी विषय के लिए 68 हजार 518 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें 64 हजार 946 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। तीन हजार 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों का कम्पूयटर विषय के लिए 328 में से 320, शस्य विज्ञान के लिए 24 में सभी परीक्षार्थी शामिल रहे। कृषि वनस्पति विज्ञान में 371 में से 348 और कृषि अर्थशास्त्र में 288 में से 284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
मुजफ्फरनगर का नाम ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग पर एमएलसी मोहित बेनीवाल का स्वागत, बोले-उम्मीद है योगी जल्द घोषणा करेंगे !
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा अब अंतिम दौर में है। पहले दिन के बाद से अब तक किसी भी केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल मिलाकर 25 हजार से अधिक छात्रों में परीक्षा छोड़ दी है।