Saturday, December 28, 2024

कुंदरकी के मतदाता लखनऊ आने से रोके गए, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के वे मतदाता, जिन्हें सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिए, अपनी शिकायत लेकर लखनऊ आ रहे थे। इन लोगों को रास्ते में सीतापुर के पास पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

मतदाताओं का आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। कुछ लोगों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया गया। कई मतदाताओं ने शिकायत की कि उनके वोट पहले ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डाल दिए गए।स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों से शिकायत करने पर भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने के कारण, इन मतदाताओं ने लखनऊ जाकर अपनी व्यथा राष्ट्रपति, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचाने का निर्णय लिया। लेकिन रास्ते में ही सीतापुर के पास पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया।

 

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी हुई खत्म, सोमवार से ज़िले में खुलेंगे सभी स्कूल

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुंदरकी के मतदाता अपनी आवाज़ लखनऊ तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सच्चाई को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया। यदि ये लोग लखनऊ पहुंचते, तो भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता।”अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर चुनावी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना भाजपा की असुरक्षा और तानाशाही मानसिकता को दर्शाती है।

मीरापुर में AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा को चुनाव में हार कर भी आया मजा, रैली में बसें भी बीजेपी ने भेजी थी !

अखिलेश यादव ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की और संवैधानिक संस्थानों से अपील की,उन्होंने कहा “हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल और देश के सभी समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लें। यह सुनिश्चित करें कि लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने वाले नागरिकों के साथ अन्याय न हो।”

मुस्लिम बाहुल्य गांवों में कम मतदान और पतंग की उड़ान ने मीरापुर में बिगाड़ा सपा का खेल

अखिलेश यादव के आरोपों ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है। विपक्षी दल इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय