बुढ़ाना। कस्बे में खेती की जमीन को काटकर तेजी से पनप रहीं अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एमडीए ने अभियान चलाकर ध्वस्त कराया। अवैध कॉलोनियों में बने निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज किया गया।
कस्बे के चारों ओर अवैध रूप से कॉलोनियों को बनाये जाने का काम तेज गति से जारी है। ऐसी कॉलोनियों को एमडीए की अनुमति के बिना कराया जा रहा है। एमडीए के एक्सईएन विनीत अग्रवाल, एई भरतपाल, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल पुलिस बल के साथ कांधला मार्ग पर बनाई जा रही कॉलोनी में पहुंचे।
अधिकारियों के नेतृत्व में अवैध कॉलोनी के साइट ऑफिस, बाउंड्री वाल, नींव, सड़क और बिजली के खंभे आदि जेसीबी से उखाड़ दिए गए। एक्सईएन विनीत अग्रवाल ने बताया कि कांधला मार्ग पर गुलजारुदीन, नवाबुद्दीन आदि अवैध कॉलोनी बना रहे थे।