Wednesday, January 15, 2025

अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें, टॉप टेन अपराधियों के साथ सख्ती बरतें: योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस अफसरों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें, टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती बरतें। आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन पर और अच्छे से कार्य करने तथा उसको गंभीरता से देखने की जरूरत है। दो दिवसीय दौरे पर शहर में आए मुख्यमंत्री शनिवार की देर शाम सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने ट्राफिक मूवमेंट, मिशन शक्ति 5, साइबर क्राइम की जानकारी ली। बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कानून व्यवस्था की प्रस्तुति की। बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो में प्रगति की जानकारी लेकर कहा कि वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र कराए। विकास परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घण्टे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें।

शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी बीएचयू से कराने को कहा
मुख्यमंत्री ने रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी बीएचयू के सिविल विभाग से कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाये जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें तथा कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने रामनगर में स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल तथा गोवर्धन बायो गैस परियोजना की भी जानकारी ली। दालमंडी में सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाते हुए सड़क, ड्रैनेज, यूटिलिटी, आवागमन की उचित व्यवस्था के साथ उसको अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने धर्मस्थलों से माइक उतारने तथा आवाज को सीमित करते हुए अनावश्यक डीजे पर रोक लगाने को कहा।

महाकुंभ के पहले वाहन चालकों के वेरिफिकेशन पर दिया जोर
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आयेंगे । उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजना 15 दिसंबर तक तैयार करते हुए कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करायें। सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा तथा अन्य वाहनों के चालकों के वेरिफिकेशन जरूर करा लें। चेन स्नैचिंग, लूट की घटना रोकने के लिए सघन पेट्रोलिंग चलाएँ जिससे महिला, बच्चियां, श्रद्धालु बिना चिंतित हुए घूम सकें। अगर कोई लूट की घटना अंजाम दे तो तुरन्त अगले चौराहे पर उनको पकड़ा जा सका इस प्रकार की पेट्रोलिंग होनी चाहिए।

काशी-तमिल संगमम की तैयारियों की जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में काशी – तमिल संगमम 15 से 24 फरवरी तक प्रस्तावित है। जिसमें पांच बैचों में लोगों को आना है । कार्यक्रम नमो घाट पर प्रस्तावित है । इसमें सभी तैयारी अच्छे से करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, विधायक सुशील सिंह के अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, एमडी यूपीपीसीएल शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल आदि उपस्थित रहे।

कालभैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री कालभैरव मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की भांति काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया
समीक्षा बैठक, दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांडेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने निर्माण कार्य के बाबत उन्हें विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की हिदायत दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!