मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी 235 दिन बाद आज रात तक अपने घर पहुंच जाएंगे। बताया गया कि सोनभद्र जेल से रिहाई के बाद लखनऊ पहुंचे हैं और अब वहां से आज रात तक मेरठ पहुंच जाएंगे। उनके समर्थक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी शुक्रवार रात तक मेरठ आ जाएंगे। बृहस्पतिवार को सोनभद्र जेल से रिहाई के बाद वह लखनऊ चले गए। अभी लखनऊ में हैं। शाम तक मेरठ पहुंचेंगे।
बताया गया कि 21 अगस्त को याकूब को गैंगस्टर और अदालत की अवमानना मुकदमे में जमानत मिली थी। वहीं, पूरे 235 दिन बाद याकूब को जेल से रिहाई मिली है। जेल से रिहा होने के बाद मेरठ में उनके परिजन और समर्थक याकूब के घरवापसी का इंतजार कर रहे हैं।
21 अगस्त को कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर जेल से रिहा करने का आदेश दिया था। जमानत के बाद भी याकूब कुरैशी जेल से रिहा नहीं हुए थे। याकूब को इसी साल जनवरी में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उसके बेटों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ मेरठ के खरखौदा थाने में गैंगस्टर एक्ट मामला दर्ज है।