Friday, November 22, 2024

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर पूर्व मॉडल ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप,कहा-‘मुझे हर जगह छुआ, कपड़े उतारने की…

गटन। स्विट्जरलैंड की पूर्व मिस स्विटजरलैंड प्रतियोगी, बीट्राइस केउल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 1993 में उनके साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। केउल का दावा है कि ट्रम्प ने उन्हें न्यूयॉर्क में एक होटल सुइट में बातचीत के लिए बुलाया था। जब वह वहां पहुंचीं, तो ट्रम्प ने बिना उनकी सहमति के उन्हें जबरन किस किया और उनके शरीर को अनुचित रूप से छूने की कोशिश की। केउल उस समय एक प्रमुख स्विस बैंक में काम कर रही थीं और पार्ट-टाइम मॉडलिंग भी करती थीं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं। ट्रम्प की टीम ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है।

 

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प पर इससे पहले भी कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं। कम से कम 27 महिलाओं ने उनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के आरोप दर्ज किए हैं, जिनमें हाई-प्रोफाइल लेखक ई. जीन कैरोल का मामला भी शामिल है। कैरोल ने ट्रम्प पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, और इस मामले में कोर्ट ने ट्रम्प को दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें 88 मिलियन डॉलर से अधिक का हर्जाना देना पड़ा। ये आरोप लंबे समय से ट्रम्प के सार्वजनिक जीवन पर छाए हुए हैं, और कई बार वह इन्हें राजनीति से प्रेरित बताते हुए नकारते रहे हैं। बीट्राइस केउल के नए आरोप ने इस विवाद को फिर से चर्चा में ला दिया है।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

बीट्राइस केउल ने अपने बयान में कहा है कि उनकी और ट्रम्प की पहली मुलाकात कैसल कैसीनो में हुई थी। इस दौरान ट्रम्प ने उनका नाम गलत कहा था लेकिन उनके प्रति विशेष रुचि दिखाई। दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई थी। केउल के अनुसार, प्रेस लंच के बाद ट्रम्प के एक स्टाफ सदस्य ने उन्हें जानकारी दी कि ट्रम्प उनसे निजी तौर पर मिलना चाहते हैं। इसके बाद केउल उनके होटल सुइट में चली गईं।

केउल ने आरोप लगाया कि इस निजी मुलाकात के दौरान ट्रम्प का व्यवहार अनुचित था। उन्होंने कहा, “वह मुझ पर कूद पड़े, मेरे शरीर को हर जगह पकड़ रहे थे और मुझे अनुचित तरीके से छू रहे थे। जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने मेरे होठों और गर्दन पर चूमा और मेरी ड्रेस उठाने की कोशिश की। मुझे उस वक्त लगा कि शायद मैं सुरक्षित घर नहीं जा पाऊंगी।” ट्रम्प की टीम ने इन आरोपों को नकारा है और इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया है।

 

बीट्राइस केउल ने बताया कि ट्रम्प ने करीब आधे घंटे तक उनके साथ जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की, जबकि वह लगातार इसका विरोध करती रहीं। केउल के मुताबिक, इस दौरान ट्रम्प ने उनसे अमेरिका में उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट दिलाने में मदद की पेशकश भी की।

घटना के बाद केउल ने इसे किसी को नहीं बताने का निर्णय लिया क्योंकि उन्हें इसके बुरे अंजाम का डर था। उन्होंने कहा, “मुझे डर था कि मैं घर नहीं जा पाऊंगी।” इस घटना के कारण केउल गहरे सदमे में थीं और अब इतने सालों बाद इस घटना को साझा कर रही हैं। ट्रम्प की ओर से इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय