Tuesday, April 15, 2025

तीसरा टेस्ट : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, भारतीय टीम में बुमराह की जगह आए सिराज

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में अब तक हुए दोनों टेस्ट मैच जीतने के साथ ही श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बने रहने के लिए यह मैच भारत के नजरिए से महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए यह भी यह मैच न केवल इसी नजरिए से अहम है, बल्कि उनके पास भारत को उसके ही घर पर क्लीन स्वीप करने का दुर्लभ अवसर भी है। अभी तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया है।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने उम्मीदें जगाई हैं लेकिन उनको अपने वरिष्ठ साथियों का सहयोग नहीं मिल सका है। ऐसे में तीसरे टेस्ट में रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। खासकर रोहित को अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी ओलचनाएं झेलनी पड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं है। रोहित ने बताया है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है। मोहम्मद सिराज को बुमराह के स्थान पर लिया गया है।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

न्यूजीलैंड की टीम में भी दो महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से निर्णायक भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर साइड स्ट्रेन के कारण प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर एक और स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मैट हेनरी फिट हो चुके हैं और उन्होंने टिम साउदी की जगह ली है।

यह भी पढ़ें :  तिलक के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस ने बनाये 205/5

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है- न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय