Tuesday, September 17, 2024

मायावती ने राजस्थान में महिला के साथ हुई अभद्रता की निन्दा की,कहा-सरकार इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में महिला के साथ हुई अभद्रता की निंदा की हैं। उन्होंने गहलोत सरकार से मांग किया है कि सरकार इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे।

बसपा प्रमुख ने शनिवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला के साथ अभद्र,असभ्य व्यवहार की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकारें इनकी रोकथाम के लिए बसपा सरकार जैसी कठोर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती हैं, यह सोचने वाली बात है। विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की जघन्य घटनाओं का लगातार होना अति-शर्मनाक है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उल्लेखनीय है कि आगामी वर्ष-2024 में लोकसभा चुनाव समय पूर्व होने की संभावना के मद्देनजर बसपा अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। वहीं,सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने की अनवरत प्रक्रिया के साथ ही उम्मीदवारों के चयन आदि को लेकर उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखण्ड राज्य में छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों की बैठकों में मायावती हिस्सा ले रही हैं। जो आगे भी क्रम राज्यवार जारी रहेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय