सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बिना रायल्टी के खनिज का कारोबार करने वाले चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 मानीटर, 01 सीपीयू, 01 प्रिंटर, 01 माऊस, 01 की-बोर्ड, 03 बैव कैम, 92 रायल्टी, 02 रजिस्टर व 01 वाहन पास बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रदीप पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम नवाजपुर थाना बुडिया जिला यमुनानगर हरियाणा, अकित पुत्र बेगपाल निवासी ग्राम कांसेपुर थाना बेहट सहारनपुर, विश्वास उर्फ आकाश पुत्र बनारसी निवासी ग्राम धौलाहेडी थाना चिलकाना सहारनपुर थाना कोतवाली देहात को वासुदेव स्टोन क्रेशर पंचकुला पठेड़ से गिरफ्तार किया है।
इनके स्टोन क्रैशर से मुकदमें से सम्बन्धित मानीटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक माऊस एक की-बोर्ड, तीन वैब कैम, 92 रायल्टी, दो रजिस्टर बरामद किये गये है। अभियुक्त विश्वास उर्फ आकाश पुत्र बनारसी निवासी ग्राम धौलाहेडी थाना चिलकाना खान व खनिज अधिनियम को चिलकाना रोड बस अडडा से गिरफ्तार किया गया है। इसकी जेब से खनन के वाहन निकलने अनुमति की प्रति प्राप्त हुई।
प्रकरण के सम्बन्ध में पूर्व में 04 अभियुक्त. परवेज पुत्र अख्तर निवासी नया बाँस पटना थाना चिलकाना सहारनपुर, अजहर पुत्र अशफाक निवासी नया बाँस पटना थाना चिलकाना सहारनपुर, उमर पुत्र अशफाक निवासी घालाहेडी थाना चिलकाना सहारनपुर व अफजल पुत्र अफजाल निवासी घालाहेडी थाना चिलकाना सहारनपुर को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग षडयंत्र कर बिना राजस्व की धनराशी अदा किये बिना रायल्टी के खनिज का भण्डारण व परिवहन कर अवैध रूप से धन अर्जित करते हैं और पकड़े जाने पर स्टोन कैंसर मालिको की मिलीभगत से खनिज परिवहन की फर्जी तरीके से रायल्टी तैयार कर अपना बचाव कर लेते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, हैड कांस्टेबल अरूण कुमार, कांस्टेबल आकाश, अरूण, विवेक शामिल रहे।