नोएडा। नोएडा के सेक्टर 135 के पास डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में हरियाणा से शराब लाकर शराब का सेवन करवाने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं।
बीती रात यह करवाई आबकारी विभाग व थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने की है। आबकारी टीम व थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कांतम फॉर्म हाउस यमुना डूब क्षेत्र अवैध रूप से शराब पिला रहे वकुल अग्रवाल, .राहुल कुमार, .राहुल कसाना और सूरज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 5 पेटी अग्रेंजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई है। थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा के क्षेत्रान्तर्गत कांतम फॉर्म हाउस यमुना डूब क्षेत्र मे आयोजित एक समारोह में अभियुक्तों द्वारा बिना लाइसेंस के समारोह के दौरान अन्य व्यक्तियो को अवैध शराब पिलाया जा रहा था।