गाजियाबाद। गाजियाबाद में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लेकर खाद्य विभाग की जांच लगातार जारी है और छापेमारी भी की जा रही है।
गाजियाबाद का खाद और औषधि विभाग डिपार्टमेंट स्टोर के साथ मॉल में छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। जहां से भारी मात्रा में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को जब्त किया है। जिनके यहां ये समान मिला है, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
गाजियाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर फूड विनीत कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से खाद्य विभाग लगातार हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को छापेमारी कर चुका है। भारी मात्रा में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट भी मिले हैं। पिछले तीन दिनों में 30 जगह पर छापेमारी की कार्रवाई की गई और 9 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
विनीत कुमार ने बताया कि पहले ही सभी को अवगत कराया गया था कि हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लोगों को ना बेच उसके बाद भी अगर बेचे जा रहे हैं तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।