Friday, April 25, 2025

नोएडा में करोड़ों का जीएसटी घोटाला करने वाले चार गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा सहित अन्य जगहों पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का घोटाला करने वाले चार लोगों को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग पूर्व में थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा जून 2022 माह में गिरफ्तार किए गए गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन का सिम कार्ड, भारी मात्रा मे फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है। इनके खातों में करोड़ों रुपए की रकम जमा होने की पुलिस को सूचना मिली है। पुलिस उनके खातों को फ्रीज करेगी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज दोपहर बाद राहुल निगम पुत्र ध्रव कुमार निगम, पियूष कुमार गुप्ता पुत्र नलिन कुमार गुप्ता, दिलिप शर्मा पुत्र लाल शर्मा तथा राकेश कुमार पुत्र भावन दास को त्रिनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में विभिन्न लोगों के नाम से बनाए गए फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन का सिम, लैपटॉप, मोबाइल फोन,  विभिन्न कंपनियों के  बिल तथा फर्जी दस्तावेज, मोहरें आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग भारत में रहने वाले विभिन्न लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड धोखाधड़ी करके हासिल कर लेते हैं, तथा उसके आधार पर यह लोग नई-नई कंपनियां खोलते हैं। उन कंपनियों से क्रय-विक्रय दिखाकर करोड़ों रुपया की जीएसटी हासिल करते हैं, तथा उसका इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर जीएसटी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना  लगा चुके हैं।

[irp cats=”24”]

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जून माह वर्ष 2022 में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने जीएसटी घोटाले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनसे इनकी कड़ी जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व में जीएसटी घोटाले के मास्टरमाइंड अर्चीत, अंचीत, अजय, महेश, अमित, प्रवीण सहित 25 लोगों की गिरफ्तार किया था। यह लोग अभी जेल में बंद है। इन लोगों ने 2660 फर्जी कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी घोटाला किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय