Sunday, November 24, 2024

बंगाल में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर,चार लोगों की मौत

कोलकाता।। पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के कालना में शुक्रवार को एक कार और दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे गए चारों लोग शुक्रवार की सुबह दो मोटरसाइकिलों से नादिया जिले के नबाद्वीप से समुद्रगढ़ में अपने घर के लिए जा रहे थे।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों मोटरसाइकिलें बहुत तेज रफ्तार से जा रही थीं। रास्ते में जब वह गौरांगपारा पहुंचे तो उनकी टक्कर एक सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय नादानघाट पुलिस स्टेशन की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को पास के ही कालना स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

हादसे में मारे गए चार लोगों की पहचान आरिफ शेख, अबू मंडल, अबू बकर सिद्दीकी मंडल और अब्दुल सिलिम मोल्ला के रूप में हुई है। सभी समुद्रगढ़ इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना स्थल के पास से गुजर रही पद्मा दास नामक महिला को भी इस हादसे में चोट आई हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस चार पहिया वाहन से दोनों मोटरसाइकिलें टकराई, उसका चालक दुर्घटना के बाद से ही फरार है।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने चारों मृतकों के परिजनों को पहले ही सूचित कर दिया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समय पर सूचना दिए जाने के बावजूद स्थानीय पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर देरी से पहुंचे और जब तक वे पहुंचे, स्थानीय लोगों ने प्रारंभिक बचाव कार्य लगभग पूरा कर लिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे मुद्दों पर पुलिस के समय से पहुंचने की मांग लोग पहले से करते रहे हैं लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय