गाजियाबाद। बदलते मौसम में जिले में डेंगू बुखार बेकाबू हो रहा है। निजी और सरकारी अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों की लाइनें लगी हुई हैं।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद में दो बच्चों समेत सात मरीजों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। इस समय अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू के आठ मरीज भर्ती हैं। अब तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 137 तक हो चुकी है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पोर्टल पर सात मरीजों की सूचना अस्पतालों द्वारा दी गई है। इसमें विजयनगर क्षेत्र में सात वर्ष का एक बच्चा, अकबरपुर बहरामपुर में नौ साल का एक बच्चा, कालकागढ़ी चौक निवासी 12 साल की किशोरी, गौशाला फाटक निवासी 14 वर्षीय किशोर, वैशाली निवासी 17 वर्षीय किशोरी, साहिबाबाद निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अलावा वैशाली निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि इस समय सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि अब डेंगू के लार्वा में भी कमी आई है। एक सप्ताह से 25 से 30 स्थानों पर ही लार्वा मिल रहे हैं, जबकि इसके पहले 200 से 250 स्थानों पर गमला, कूलर, छत पर पड़े टूटे बर्तन और चिडियों के पानी पीने के बर्तन में लार्वा मिल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को डेंगू और संक्रमण से बचने की सलाह दी है।