गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र के गांव नंगला मूसा में पुरानी रंजिश के कारण हमलावरों ने डेयरी में घुसकर गैंगस्टर राहुल उर्फ कालू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गांव में भगदड़ मच गई। गैंगस्टर ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई। गोली लगने से एक बकरी घायल हो गई। पुलिस ने तीन नामजद सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
वर्तमान में गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन निवासी राहुल उर्फ कालू मोदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने अभी उस पर व उसके दो साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
राहुल की पत्नी करिश्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनके पति राहुल निवाड़ी के गांव नंगला मूसा में पशुओं की डेयरी चलाते हैं। बीते रात करीब 11 बजे राहुल डेयरी पर थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते जलवीर पंडित अपने तीन साथियों के डेयरी में घुस गया और राहुल की जान लेने की नीयत सेे ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राहुल जान बचाने के लिए दीवार फांदकर भाग गया। एक गोली वहां बंधी बकरी को लगी। पुलिस ने भागे गैंगस्टर राहुल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
पुलिस के अनुसार राहुल पहले जलवीर पंडित उर्फ जल्लू के लिए काम करता था। कुछ दिन बाद दोनाें अलग हो गए। पुलिस को दोनों गिरोह के बीच गैंगवार की आशंका सताने लगी। गैंगस्टर राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि करिश्मा की तहरीर पर दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी निवासी अश्वनी उर्फ आशु चौहान व भोजपुर के गांव दौसा बंजारपुर निवासी दीपक उर्फ छोटू और जलवीर पंडित व एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।