तबलिसी। जॉर्जिया की राजधानी तबलिसी के पास दक्षिण पूर्वी शहर रुस्तवी के एक बाजार में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति घायल हो गया है।
जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह पता चला है कि 1988 में पैदा हुए हमलावर ने रुस्तवी में बाजार के क्षेत्र में कई गोलियां चलायीं, जिसमें बाजार में काम करने वाले आरोपी के चाचा सहित चार लोग मारे गये। हमले में आरोपी के रिश्ते का भाई घायल हो गया।”
इससे पहले, रुस्तवी 2 प्रसारक ने बताया कि एक अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति ने रुस्तवी के एक बाजार में गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। गोलीबारी करने वाले को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।