इंफाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर में पुलिस का केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार आज से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा है, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप, गृह मंत्रालय मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर रहा है।
अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार आज से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने ने बताया है कि 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नए भंडार खोले जाएंगे। 16 नए केंद्रों में से आठ घाटी में और बाकी आठ पहाड़ी इलाकों में होंगे।”