Sunday, May 18, 2025

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल की नयनतारा स्टारर ‘मुकुथी अम्मन 2’ को सुंदर सी निर्देशित करेंगे

मुंबई। वेल्स फिल्म इंटरनेशनल की फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ को सुंदर सी निर्देशित करेंगे।

फिल्म निर्माता डॉ. ईशारी के गणेश, सुपरस्टार नयनतारा को लेकर मुकुथी अम्मन 2 बना रहे हैं। इस फिल्म को सुंदर सी निर्देशित करेंगे यह फिल्म बड़े बजट और ग्रैंड स्केल पर बनने वाली है। वेल्स फिल्म इंटरनेशनल इस फिल्म को ‘डिवाइन फैंटेसी’ जॉनर में बना रहा है।

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल इस हाई-बजट फिल्म को राउडी पिक्चर्स, अवनी सिनेमैक्स (पी) लिमिटेड के साथ मिलकर बना रहा है और आईवी एंटरटेनमेंट, बी4यू मोशन पिक्चर्स द्वारा को-प्रोड्यूस है। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व ईशान सक्सेना, सुनील शाह और राजा सुब्रमण्यम द्वारा किया जा रहा है।

यह फ़िल्म “मुकुथी अम्मन” पार्ट 1 से अलग होने वाली है, जिसमें दर्शकों के लिए कई रोमांचक पल होंगे। कास्ट और क्रू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय