Saturday, May 18, 2024

प्रयागराज: गंगा नदी में नहाते समय आरएएफ सिपाही समेत चार लोग डूबे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

प्रयागराज। जनपद के फाफामऊ घाट पर बुधवार सुबह गंगा में स्नान करने के दौरान आरएएफ के जवान सहित परिवार के चार लोग डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजेश कुमार यादव से मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के लखीसराय निवासी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) 101 बटालियन में तैनात सिपाही उमेश यादव शांतिपुरम फाफामऊ में मकान बनवाकर परिवार संग रहते थे। बुधवार को वे अपने बेटे विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (7) और पड़ोसी अभय सिंह के बेटे अभिनव (9) के साथ बुधवार सुबह गंगा में नहने पहुंचे थे। स्नान करते वक्त चारों नदी के गहरे पानी में डूब गए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

घटना की जानकारी पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और जल पुलिस के गोताखोरों ने डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद नदी से उमेश, विवेक और अभिनव के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दीपशिखा का तलाश जारी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय