Thursday, January 23, 2025

इटावा में डिवाइडर तोड़ पलटी डबल डेकर बस, चौदह यात्री घायल

इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस रविवार की सुबह पलटकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस में सवार चौदह यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 124/350 पर रविवार की सुबह तकरीबन छह बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलटने से हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस में सवार चौदह यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है।

उन्होंने बताया कि बस चालक शंकर सिंह पुत्र विष्णु सिंह निवासी मुरैना मध्यप्रदेश को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है। सभी घायलों का उपचार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है। पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाकर एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू करवा दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!