नोएडा । दो भूखंड बेचने के नाम पर मां और बेटों से सात लोगों ने दो करोड़ 78 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपी संबंधित भूमि की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूर्वांचल हाईट्स निवासी राजेश चौधरी ने शिकायत में बताया कि 16 फरवरी 2022 को महीपाल सिंह हूण नाम के व्यक्ति ने उसकी मुलाकात कुशाग्र अंसल, करूण अंसल, नेहा अंसल, इकनीत कौर, गणेश व रमेश से कराई। कुशाग्र व नेहा ने अंसल गोल्फ लिंक-2 नर्सिग होम के 3700 वर्ग मीटर प्लॉट को बेचने का सौदा किया था। पीड़ित ने उनका विश्वास करके एक करोड़ 75 लाख रुपये आरटीजीएस व चैकों द्वारा अपने खाते से तथा 15 लाख अपनी माता सुनीता चौधरी के खाते से तथा 50 लाख रुपये दोस्त अशोक अग्रवाल के खाते से इन लोगों को दे दिए। शिकायतकर्ता की माता सुनीता चौधरी ने भी कुशाग्र अंसल, करूण अंसल, इकनीत कौर, नेहा अंसल, महीपाल सिंह हूण, गणेश व रमेश से एक आवासीय भूखंड करीब 40 लाख रूपये में खरीदा। आरोप है कि पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने साजिश करके प्रार्थी व उसकी माता के पक्ष में फर्जी एवं कूटरचित एग्रीमेन्ट टू सेल हस्ताक्षरित कर दिया तथा भुगतान प्राप्त की रसीदें जारी कर दी। महीपाल , कुशाग्र , करुण और नेहा अंसल ने शिकायतकर्ता व उसकी माता को मौके पर ले जाकर दोनों भूखंडों को नापकर भौतिक कब्जा प्रदान कर दिया और कहा कि इसपर अपनी बिल्डिंग बना लो।
हमारा यूपीएसआईडीसी के साथ विवाद चल रहा है। विवाद सुलझ जाएगा तो प्लॉटों की रजिस्ट्री करा देंगे और पेपर दे देंगे। महीपाल ने जब लंबे समय तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई तो शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया। इस पर महीपाल सिंह ने कहा कि प्रोपर्टी के रेट बढ़ गए है। अब हम भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं कराएंगे। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि बीते 15 जून को जब वह मां का इलाज कराकर लौट रहा था तो आरोपियों ने उसके और उसकी मां संग मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मां ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।