नोएडा। थाना सेक्टर-20 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 लोगों ने उसके मकान के मरम्मत और साज-सज्जा करने के लिए उनसे 32 लाख रुपए ले लिया, तथा धोखाधड़ी करके उनका काम नहीं किया।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माणिक वाधवा ने थाना सेक्टर- 20 में मुकदमा दर्ज करवाया है, कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट स्थित उनके मकान को ठीक करने के लिए एक कंपनी के निदेशक प्रशांत कश्यप तथा श्रीमती नीलम सिंह ने उनसे संपर्क किया तथा मकान ठीक करने के एवज में उनसे 32 लाख रुपया ले लिया।
पीड़ित का आरोप है कि ये लोग पैसे लेने के बाद ना तो मकान का मरम्मत और साज-सज्जा कर रहे हैं, ना ही उनके पैसे दे रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।