Sunday, April 6, 2025

गाजियाबाद में फ्लाईट टिकट बुक कराने के नाम पर 12.60 लाख की ठगी

गाजियाबाद। टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की डायरेक्टर ने दंपती पर 12.60 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए डीसीपी के आदेश पर कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उन्हें फ्लाईट टिकट उपलब्ध कराने वाली कंपनी की संचालिका व उसके ने ठगी की है। इतना ही नहीं उन्होंने दंपती पर जान से मारने व पुलिस में शिकायत करने पर आत्महत्या करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

 

टूर एंड ट्रेवल कंपनी की डायरेक्टर मेघा मेहरा का कहना है कि उनकी कंपनी अपने ग्राहकों को टूर एंड टे्रवल्स की सेवा उपलब्ध कराती है। उनकी कंपनी इसके लिए फ्लाई टू ट्रेवल्स कंपनी की संचालिका विजनेश गुप्ता व उनके पति हैप्पी गुप्ता निवासी सेक्टर एक वैशाली से इंटरनेशनल फ्लाईस टिकट व टूर से संबंधित अन्य सुविधाए लेती है। उनका कहना है कि 13 जनवरी को उक्त कंपनी संचालकों से मोबाइल व ई-मेल के जरिए अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल टूर पैकेज खरीदा था जो कि ग्राहक को 15 मई 2024 से 29 मई 2024 के बीच उपलब्ध कराना था। इसके लिए उन्होंने 12.60 लाख रुपये की पेमेंट भी कर दी।

 

 

 

 

ग्राहक के टूर पर जाने का समय आने पर पीडि़त ने आरोपियों से टिकट मांगा तो उन्होंने महंगा टिकट होने की बात कहकर उन्हें उपरोक्त धनराशि के चार चेक थमा दिये। चेक लगाने का समय आने पर आरोपियों ने बात करने पर कहा कि वह उन्हें बाउंस करा देंगे। आरोप है कि जब वह पति के साथ आरोपियों के कार्यालय पहुंची तो वहां उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से हाथ धोने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं आरोपी हैप्पी ने कहा कि यदि पुलिस में शिकायत की तो वह आत्म्हत्या कर उन्हें फंसा देगे। पीडि़त के अनुसार उपरोक्त लोगों की धोखाधड़ी से उन्हें आठ लाख रुपये का और नुकसान उठाना पड़ा है। कौशांबी पुलिस का कहना है कि आलाधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय