शामली। जनपद के सिक्का गांव में स्थित पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के मारूती पेपर से माल खरीदकर 81 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पेपर मिल के प्रतिनिधि की शिकायत पर दिल्ली व मुजफ्फरनगर निवासी 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार को थाना आदर्श मंडी पुलिस ने आलाधिकारियों के आदेश पर मारूती पेपर मिल सिक्का के अधिकृत प्रतिनिधि विजय कुमार की तहरीर पर स्वास्तिक पेपर्स दिल्ली से अभिषेक जैन, बवाना औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली से जगदीश कुमार अदखल व भोपा रोड मुजफ्फरनगर निवासी कुमरेश जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोप है कि तीनों लोगों द्वारा माल खरीदने के बाद पेपर मिल से करीब 81 लाख रूपए की धोखाधड़ी की। माल का कोई भुगतान भी मिल को नही दिया गया है। थाना आदर्श मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।