Wednesday, April 17, 2024

नोएडा में अथॉरिटी का बड़ा एक्शन,सनवर्ल्ड बिल्डर का तीन टावर सील

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नोएडा। बकाया की रकम न चुकाने वाले बिल्डरों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें परियोजना में निर्माणाधीन टावर संख्या सात, आठ, नौ को सील कर दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का काफी रुपया बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022, 27 दिसंबर 2022 को बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी बिल्डर ने संज्ञान नहीं लिया।
उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा उचित जवाब ना दिए जाने के बाद शुक्रवार को वर्क सर्किल नौ की टीम के साथ मौके पर आवंटित भूखंड संख्या- जीएच-01 सी सेक्टर-168 के निर्माणाधीन टावर को सीलिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने अन्य बकायेदार बिल्डरों को भी चेतावनी दी है कि अगर वे बकाया राशि जमा नहीं करेंगे तो जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय