मेरठ। नि:शुल्क राशन का वितरण अब 08 जून से 25 जून तक किया जाएगा। इसमें अन्त्योदय श्रेणी व पात्र गृहस्थी राशनकार्डो को निःशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जून 2024 आवंटित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाना है। इसका वितरण आठ जून 2024 से 25 जून 2024 तक किया जाएगा।
अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों में 14 किग्रा गेहू व 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा0) एवं पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत जनपद में प्रत्येक राशनकार्डो को उनसे सम्बद्व यूनिटों पर 02 किग्रा0 गेहू, 03 किग्रा0 चावल (कुल 05 किग्रा0) खाद्यान्न का वितरण उपरोक्त अवधि में ई-पॉश मशीन के माध्यम से कराया जायेगा।